मुंबई : फिल्म अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का निधन हो गया है. 81 वर्ष की उम्र में जरीन कतरक का निधन हो गया है. जरीन कतरक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
आज सुबह जरीन ने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली है. ज़रीन के परिवार में उनके पति संजय खान और बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और ज़ैद खान हैं.
ज़रीन पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं. जरीन के निधन पर उनके समर्थक सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.