नई दिल्लीः बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू में बड़ा बदलाव हुआ है. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. ललन के बदले नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. जिसको लेकर JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ऐलान किया गया.
अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार ने पहला फैसला लेते हुए कहा कि जाति जनगणना पर देशभर में जनजागरण करेंगे. झारखंड से जनजागरण की शुरुआत होगी. नीतीश ने कहा कि हमारा एजेंडा बढ़ाना कांग्रेस की मजबूरी है.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर वे (नीतीश कुमार) अपनी पार्टी (जेडीयू) के अध्यक्ष बने हैं तो यह उनकी पार्टी का फैसला है. वे पहले भी जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं.
आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई इस बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनी. 2021 में आरसीपी सिंह को हटाकर ललन को जेडीयू की कमान मिली थी.