राजस्थान से मानसून की विदाई के बाद से लगातार तपिश का माहौल, मौसम विभाग ने अगले 2 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने का जताया अनुमान

राजस्थान से मानसून की विदाई के बाद से लगातार तपिश का माहौल, मौसम विभाग ने अगले 2 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने का जताया अनुमान

जयपुर: प्रदेश से मानसून की विदाई के बाद से लगातार 'तपिश' का माहौल है. श्रीगंगानगर में कल 41 डिग्री सेल्सियस दिन का अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. पिछले 14 साल में ऐसा दूसरी बार है जब अक्टूबर में 40 डिग्री से ऊपर पारा दर्ज हुआ है.  

जयपुर, पिलानी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर समेत कई शहरों में तेज धूप निकलने से गर्मी में इजाफा हुआ. मौसम विभाग ने अगले 2 दिन राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.  दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन से सूखी-गर्म हवा आ रही हैं.

 

सिस्टम के कारण अगले कुछ दिन में कुछ हिस्सों में तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है. अगले दो सप्ताह प्रदेश में बहुत कम बारिश और दिन-रात का तापमान सामान्य रहने का अनुमान है.