किसानों के हित में कृषि मंत्रालय ने रोका तरबूज के बीजों का आयात, अवैध आयात को लेकर सरकार सख्त

किसानों के हित में कृषि मंत्रालय ने रोका तरबूज के बीजों का आयात, अवैध आयात को लेकर सरकार सख्त

नई दिल्ली : किसानों के हित में कृषि मंत्रालय ने तरबूज के बीजों का आयात रोका है. तरबूज, खरबूज के बीजों के अवैध आयात को लेकर सरकार सख्त है. इस वर्ष तरबूज, खरबूज के बीजों के आयात पर सरकार ने पाबंदी लगा दी है.  

नेपाल से तस्करी कर लाए तरबूज के बीजों के गोदामों पर कस्टम ने छापा मारा है. कई बेनामी आयातकों के ठिकानों पर DRI की छापेमारी हुई है. DGTF ने कई आयातकों के एडवांस लाइसेंस सस्पेंड किए हैं.