अहिल्या बाई होलकर जयंती कार्यक्रम, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हुआ संबोधन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः अहिल्या बाई होलकर के समय भी बाहरी ख़तरा था आज भी वैसा है. लेकिन ये मोदी का भारत है मोदी शिकायत नहीं करते है. डोजियर नहीं भेजते आतंक के गढ़ों को ध्वस्त करते है. ये कहना है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का. नड्डा जयपुर के EP में होलकर जयंती कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. नड्डा ने कहा ऑपरेशन सिंदूर जारी है. सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि होलकर का शासन सुशासन का प्रतीक था. मदन राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत प्रमुख नेताओं ने कार्यकम को संबोधित किया.

जेपी नड्डा का जयपुर दौरा बीजेपी राजस्थान के लिए शानदार रहा. सीएम भजन लाल शर्मा को लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जुझारू अध्यक्ष. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरह अहिल्या बाई होलकर ने शासन दिया था वैसा ही शासन से संदेश दे रहे प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी. सीएम भजन लाल शर्मा ने अहिल्या बाईं होलकर की उपलब्धियों के बारे में बताया. सुशासन का मंत्र दिया. मदन राठौड़ ने बताया कि कैसे अहिल्या बाई को न्याय प्रिय कहा गया. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने महिलाओं की मजबूती के साथ अहिल्या बाईं को जोड़ा. 

कार्यक्रम से पहले EP के बाहर तिंरगा यात्रा निकली. जेपी नड्डा, भजन लाल शर्मा और मदन राठौड़ रथ पर सवार होकर निकले. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय भागीरथ चौधरी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा भी यात्रा में शामिल हुए. बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी रही. जेपी नड्डा ने कहा कि जब जब पाक परस्त आतंकी हमले हुए तब तब पीएम मोदी ने पहले कहा और फिर कार्यवाही की.जब पुलवामा हुआ तब पीएम ने पाकिस्तान से कहा था तुमने बड़ी गलती कर दी तब बालकोट स्ट्राइक हुई. जब पहलगाम हुआ तब मोदी जी बोले थे कल्पना से परे जवाब दिया जायेगा. ऐसा हुआ 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर बंद नहीं हुआ है.