नई दिल्ली : एयर इंडिया के विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. तकनीकी खराबी के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. विमान में केसी वेणुगोपाल समेत 5 सांसद मौजूद थे.
केसी वेणुगोपाल के आरोपों पर एयर इंडिया ने कहा कि 'विमान को एहतियान चेन्नई डायवर्ट किया गया. खराब मौसम और तकनीकी खराबी के चलते डायवर्ट किया गया.
'लैंडिंग की पहली कोशिश में गो-अराउंड के निर्देश थे. ATC ने गो-अराउंड के निर्देश दिए थे. रनवे पर कोई दूसरा विमान मौजूद नहीं था. उड़ान में मानक प्रक्रियाओं का पालन हुआ है.