इजरायल जाने वाली उड़ानों पर रोक, एयर इंडिया ने 8 अगस्त तक लगाई रोक

नई दिल्ली: इजरायल जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाई गई. एयर इंडिया ने 8 अगस्त तक रोक लगाई. तेल अवीव से उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगाई. एयर इंडिया ने बयान जारी किया. मध्य पूर्व के हालात को देखते बयान हुए.

जानकारी के मुताबिक इजरायल समेत मिडिल-ईस्ट के देशों में तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने 8 अगस्त तक के लिए तेल अवीव जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. ईरान की राजधानी तेहरान में हाल ही में हमास के एक बड़े नेता की हत्या के बाद मध्य-पूर्व के देशों में तनाव के हालात बन गए हैं.

ईरान का आरोप है कि इस हत्या में इजरायल का हाथ है. उसने इसका बदला लेने का ऐलान किया है. इसके कारण से ईरान से लेकर इजरायल तक और मध्य-पूर्व के अन्य देशों में जंग की स्थिति बन गई है.