नई दिल्ली: तीसरी बार अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया गया है. तो वहीं पीके मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव बने रहेंगे. अमित खरे और तरुण कपूर को एक्सटेंशन मिला है. PMO में सलाहकार के रूप में दो साल का एक्सटेंशन मिला है.
अजीत डोभाल और पीके मिश्रा के सेवा विस्तार के आदेश आज ही जारी हुए हैं. हालांकि डोभाल ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण कर्तव्य मुक्त करने का अनुरोध किया था.
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने डोभाल की इस मांग को स्वीकार नहीं किया. वहीं अमित खरे और तरुण कपूर को भी एक्सटेंशन मिला है. PMO में सलाहकार के रूप में दो साल का एक्सटेंशन मिला है.
पीके मिश्रा बने रहेंगे PM मोदी के प्रधान सचिव
— First India News (@1stIndiaNews) June 13, 2024
अजीत डोभाल भी बने रहेंगे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, NSA को लेकर फर्स्ट इंडिया...#FirstIndiaNews #PMModi #BJP #AjitDoval #PKMishra @narendramodi @BJP4India pic.twitter.com/SMaVb2qLwT