जयपुर: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में कांस्टेबल के फायरिंग मामले के बाद रेलवे ने कदम उठाया है. अब सुरक्षा की लिहाज से Ak-47 और ऑटोमेटिक राइफल नहीं दी जाएगी.
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग का मामला
— First India News (@1stIndiaNews) August 4, 2023
कांस्टेबल के फायरिंग मामले के बाद रेलवे ने उठाया कदम, अब सुरक्षा की लिहाज से नहीं दी जाएगी Ak-47 व ऑटोमेटिक राइफल...#RajasthanWithFirstIndia @NWRailways @RailMinIndia @TonkZiya pic.twitter.com/jJfleW3rpt
RPF के जवानों को Ak-47 व ऑटोमेटिक राइफल नहीं दी जाएगी. अब जवानों को सिर्फ पिस्टल ही दी जाएगी. मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई है. कमेटी ट्रेन में हुई फायरिंग के मामले की जांच कर रही है.