नई दिल्ली: वाराणसी जिला अदालत के आदेश के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के व्यास के तहखाने में कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा अर्चना की गई. नंदी के सामने गेट खोलते वक्त बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे. इसके बाद से ही यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है. वाराणसी की दालमंडी को बंद किया गया है.
तो वहीं बनारस में पुलिस अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई के सक्त आदेश दिए गए हैं. बता दें कि बुधवार को वाराणसी जिला अदालत व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को नियमित पूजा करने की इजाजत दे दी थी.
गौरतलब है कि शैलेंद्र कुमार पाठक की ओर से बीते साल 25 सितंबर को वाद दाखिल कर दावा किया गया था कि ज्ञानवापी के दक्षिण की ओर से मौजूद इमारत में तहखाना है. यह प्राचीन मंदिर के मुख्य पुजारी व्यास परिवार की मुख्य गद्दी है. इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि वंशानुगत आधार पर पुजारी व्यास जी ब्रिटिश शासनकाल में भी वहां काबिज थे और दिसंबर 1993 तक वहां पूजा-अर्चना की है. वहां हिंदू धर्म की पूजा से संबंधित सामग्री बहुत सी प्राचीन मूर्तियां और धार्मिक महत्व की अन्य सामग्री वहां मौजूद हैं.