नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी हिंसा को लेकर भारत सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में केंद्र सरकार ने बांग्लादेश और शेख हसीना पर भारत के मौजूदा स्टैंड के बारे में जानकारी दी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हालात पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार की वेट एंड वॉच की रणनीति है. बांग्लादेश से 8000 छात्र वापस लौटे है. बांग्लादेश में करीब 12 हजार भारतीय मौजूद हैं.
विपक्ष ने कहा कि बांग्लादेश के मुद्दे पर सरकार के साथ है. राहुल गांधी ने बाहरी ताकतों को लेकर सवाल करते हुए कहा कि क्या बांग्लादेश में जो हुआ, उसके पीछे विदेशी हाथ है? विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि बाहरी ताकतों की बात करना जल्दबाजी है.
TMC ने सीमा पर स्थिति को लेकर पूछा जयशंकर ने कहा कि सीमा पर चिंता की कोई बात नहीं है. बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी है. भारत विरोधी माहौल पर के सवाल पर जयशंकर ने कहा कि जो भी सरकार आएगी उससे समन्वय स्थापित करेंगे. बांग्लादेश आर्मी के संपर्क में हूं, वहां फिलहाल स्थिति नाजुक है.