नई दिल्लीः बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है. यात्रा बालटाल से शुरू हुई. जहां से बम बम भोले”, “जय बाबा बर्फानी” और “हर हर महादेव” के नारों की गूंज के बीच 4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया है. 52 दिनों तक अमरनाथ यात्रा चलेगी.
कड़ी सुरक्षा के बीच पहला जत्था रवाना हुआ है. पैरामिलिट्री की 625 कंपनियां तैनात की गई है. यात्रियों के लिए 200 ICU और 100 ऑक्सीजन बूथ की सुविधा की गई है. इस बार अमरनाथ यात्रा के रास्ते में 125 लंगर लगाए गए है. ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
सीसीटीवी के जरिए रखी जा रही निगरानीः
6 हजार वॉलंटियर तीर्थयात्रियों की मदद के लिए तैनात किए गए है. उधमपुर से बनिहाल तक नेशनल हाइवे पर 10 CCTV पॉइंट बनाए है. जिसके जरिए चप्पे चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.
बता दें कि यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को कश्मीर पहुंचा. जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह शिविर से 4,603 यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.