Amarnath Yatra 2025: आज से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 3.5 लाख से ज्यादा लोग कर चुके रजिस्ट्रेशन

Amarnath Yatra 2025: आज से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 3.5 लाख से ज्यादा लोग कर चुके रजिस्ट्रेशन

नई दिल्लीः आज अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. बाबा बर्फानी के आज से दर्शन होंगे. ऐसे में पहलगाम, बालटाल से भक्तों का जत्था रवाना हुआ. बम बम भोले के जयकारों के साथ घाटी गूंज उठी. सुबह 7 बजे पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की गई. 

बता दें कि 9 अगस्त तक अमरनाथ यात्रा चलेगी. कुल 38 दिन तक यात्रा चलेगी. यात्रा का लेकर देश के चारों कोनों से भक्त अपनी अरदास लगाने पहुंचते है. अब तक 3.5 लाख से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके है. 

यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. CCTV और ड्रोन से यात्रा मार्ग पर निगरानी रखी जा रही है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. इस बार जम्मू कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है.