श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. यह यात्रा 25 जून 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी, यानी यात्रा की कुल अवधि 47 दिन निर्धारित की गई है.
अमरनाथ यात्रा 2025
— First India News (@1stIndiaNews) December 24, 2024
25 जून से 9 अगस्त 2025 तक होगी अमरनाथ यात्रा, यात्रा की कुल अवधि 47 दिन निर्धारित की गई, तारीखों की आधिकारिक...#FirstIndiaNews #Amarnath #AmarnathYatra2025 pic.twitter.com/5W5H2QNVf9
यात्रा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा 15 फरवरी 2025 को की जाएगी. वहीं, यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मार्च 2025 से शुरू होंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट्स को जम्मू कश्मीर बैंक, YES बैंक, PNB बैंक और SBI की 562 शाखाओं में जाकर ऑफलाइन पंजीकरण करना होगा.
अमरनाथ यात्रा 2025:
-25 जून से 9 अगस्त 2025 तक होगी अमरनाथ यात्रा
-यात्रा की कुल अवधि 47 दिन निर्धारित की गई
-तारीखों की आधिकारिक घोषणा 15 फरवरी 2025 को होगी
-यात्रा के रजिस्ट्रेशन 15 मार्च से होंगे शुरू
-जम्मू कश्मीर बैंक, YES बैंक, PNB बैंक और
-SBI के 562 शाखाओं में होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन