नई दिल्ली: मुंह पर ‘बम-बम भोले’ के जयकारे और मन में बाबा बफार्नी के दर्शनों की आस कुछ इसी नजारे के साथ कश्मीर की पहाड़ियों में अमरनाथ यात्री आगे बढ़ रहे है. अब तक सवा चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए है.
कड़ी सुरक्षा के बीच भगवती नगर आधार शिविर से जयकारों के साथ रवाना यात्रियों के जत्थे हो रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
लगातार बढ़ रही शिवभक्तों की टोलियां पिछले साल के रिकॉर्ड को पार कर रही है.अभी यात्रा में 24 दिन का समय शेष बचा है. अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड को इस बार यात्रियों का आंकड़ा 8 लाख को पार करने की उम्मीद है.
वैसे अमरनाथ यात्रा का प्रतीक हिमलिंग यात्रा के पहले ही सप्ताह में पूरी तरह से पिघल गया लेकिन इसके बावजूद यात्रा में शामिल होने वालों की संख्या में नहीं कोई कमी आयी है. श्राइन बोर्ड का मानना है कि ग्लोबल वार्मिंग ने हिमलिंग को प्रभावित किया है.
नए रिकार्ड की ओर अमरनाथ यात्रा
— First India News (@1stIndiaNews) July 25, 2024
मुंह पर ‘बम-बम भोले’ के जयकारे और मन में बाबा बफार्नी के दर्शनों की आस, कुछ इसी नजारे के साथ कश्मीर की पहाड़ियों में आगे बढ़ रहे...#FirstIndiaNews #Amarnath #AmarnathYatra2024 #AmarnathTemple pic.twitter.com/Gc1QeK83oW