जयपुर: भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के बाद कल 11वीं बार केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह राजस्थान आ रहे. दादिया में "सहकार एवं रोजगार उत्सव" सभा को करेंगे संबोधित. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ माह पहले दादिया से ही ERCP राम जल सेतु की राज्य को सौगात दी थी अब यही से अमित शाह अपना संदेश देंगे. बीजेपी आलाकमान का लगातार आना जाहिर करता है कि मोदी सरकार और भजन लाल शर्मा सरकार के बीच जबरदस्त समन्वय है.
बीजेपी के चाणक्य और केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का राजस्थान पर पूरा फोकस है. बीते करीब 17 माह में 11वीं बार अमित शाह राजस्थान आ रहे. इस बार वे "सहकार एवं रोजगार उत्सव" कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. आखिरी बार 16- 17अप्रैल को अमित शाह राजस्थान आए थे.
-- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे --
15दिसम्बर 2023 जयपुर
5- 7 जनवरी 2024 जयपुर
20फरवरी 2024 बीकानेर, उदयपुर, जयपुर
31 मार्च - 1 अप्रैल 2024 जयपुर
13अप्रैल 2024 जयपुर और अलवर
15 अप्रैल 2024 जयपुर
20अप्रैल 2024 कोटा
07- 08 दिसंबर 2024 जोधपुर
6 अप्रैल 2025 जयपुर,कोटपुतली और बहरोड़
16-17अप्रैल 2025 उदयपुर सिरोही
भजन लाल शर्मा सरकार के विकास के कामों को गति देने का संदेश देने के लिए अमित शाह राजस्थान आ रहे. अमित शाह के गृह राज्य गुजरात को सहकारिता क्षेत्र में नंबर वन कहा जाता है. अमित शाह की सहकारिता क्षेत्र में रुचि थी इसलिए नरेंद्र मोदी ने गृह जैसे महत्वपूर्ण महकमे के साथ ही सहकारिता मंत्रालय भी दिया. इसके पीछे राजनीतिक कारण है सालों तक सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में कांग्रेस का इस क्षेत्र में वरदहस्त रहा है..बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में वर्षों से जमे हुए मठाधीशों को अब अपने पदों के जाने का सता रहा है डर और सहकारिता में आमजन की सहभागिता बढ़ने से कांग्रेसी मठाधीशों का पुराना वर्चस्व टूटेगा मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की जड़ें अब खोखली हो रही हैं, सहकारिता में आमजन की सहभागिता बढने पर कांग्रेस को डर है कि आमजन की भागीदारी से उनका पुराना वर्चस्व टूट जाएगा, इसलिए वे कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं, शाह चुनाव प्रचार नहीं करते, वे सेवा करते हैं, जनता स्वेच्छा से उनके साथ खड़ी होती है क्योंकि उन्होंने जनाधार को मजबूत किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्य के सभी बीजेपी विधायकों और जिला अध्यक्षों को दादिया आने का संदेश भिजवाया है. खुद दादिया जाकर व्यवस्थाओं को सम्भालने का काम किया. मदन राठौड़ ने कहा कि जनता अब मांग नहीं करती, सेवा व विकास देखकर स्वयं समर्थन देती है,उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग का उद्देश्य सबको जोड़ना और सबके लिए काम करना है, इसमें पैक्स , कृषि समितियां, दुग्ध समितियां, कोऑपरेटिव बैंक आदि क्षेत्र शामिल.
अमित शाह सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में आने के साथ ही सीएम भजन लाल शर्मा के विकास के कामों पर गहराई से बात करेंगे और सत्ता संगठन का मिजाज भी जानेंगे. अमित शाह के दौरे इसलिए सामान्य नहीं कहे जाते है बल्कि संदेश देने का काम करते है.