जयपुर : नरेश मीणा को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि नरेश मीणा पिछले 11 दिन से अनशन पर हैं. नरेश मीणा की भावना अच्छी है कि वह झालावाड़ में स्कूल गिरने से मारे गए बच्चों के परिजनों को अधिक मुआवजा दिलाना चाहते हैं.
परन्तु मुझे ज्ञात हुआ है कि इस तरह लम्बे समय तक अनशन जारी रखने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. नरेश मीणा जनहित के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में हस्तक्षेप कर अनशन तुड़वाने का प्रयास करना चाहिए. मैं नरेश मीणा से भी अपील करता हूं कि आप अपना अनशन समाप्त करें. आपकी भावना जनता तक पहुंच गई है.