Rajasthan Budget Session 2024 : प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

Rajasthan Budget Session 2024 : प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. तारांकित प्रश्नों की सूची में 21 प्रश्न है. अतारांकित प्रश्नों की सूची में 26 प्रश्न है. मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग, वित्त, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, संसदीय कार्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित सवाल-जवाब होंगे.

सदन में ध्यानार्कषण प्रस्ताव
विधायक गोवर्धन करेंगे PWD मंत्री का ध्यानार्कषण करेंगे. लोसल-वाया मोरडूंगा शाहपुरा होते हुए रतनगढ़ हाईवे निर्माण के संबंध में ध्यानार्कषण करेंगे. निर्माण के लिए अधिग्रहित किसानों की भूमि के मुआवजे के संबंध में ध्यानार्कषण करेंगे.

वहीं विधायक हरिसिंह रावत करेंगे गृहमंत्री का ध्यानार्कषण करेंगे. भीम के देवगढ़ के देवनारायण मंदिर के पुजारी हत्याकांड की जांच फिर से करवाने के संबंध में ध्यानार्कषण करेंगे.

विधायक राजेन्द्र पारीक चिकित्सा मंत्री का ध्यानार्कषण करेंगे. राजमेस के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेज की फैकल्टीज के संबंध में ध्यानार्कषण किया जाएगा. फैकल्टीज के सामूहिक अवकाश लेने से उत्पन्न स्थिति के मामले में ध्यानार्कषण करेंगे.

सदन में होंगे विधायी कार्य 
आपातकाल के सैनानियों के सम्मान के लिए विधेयक आएगा. राज.लोकतंत्र के सेनानियों का सम्मान विधेयक 2024 पटल पर रखा जाएगा. सम्मान राशि, चिकित्सा सहायता, और निशुल्क परिवहन सुविधा के लिए विधेयक आएगा.

सदन से गांधी वाटिका न्यास निरसन विधेयक 2024 पारित होगा. सदन में चर्चा के बाद निरसन विधेयक पारित होगा.

सदन में वार्षिक प्रतिवेदन पर होगी चर्चा
सदन में वार्षिक प्रतिवेदन पर चर्चा होगी. राज.राज्य मानवाधिकार आयोग के 2023-24 वार्षिक प्रतिवेदन पर सदन में चर्चा होगी.

विधानसभा में आज मेज पर रखे जाएंगे पत्रादि
विधानसभा में आज मेज पर पत्रादि रखे जाएंगे. 15वीं विधानसभा के 7वें सत्र में पारित विधेयकों का विवरण रखा जाएगा. राष्ट्रपति से अनुमति प्राप्त कर चुके विधेयकों के बारे में विवरण होगा.