अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, अंतरिक्ष यात्रा में बिताए गए अविस्मरणीय अनुभवों को किया साझा

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, अंतरिक्ष यात्रा में बिताए गए अविस्मरणीय अनुभवों को किया साझा

लखनऊ: अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर नागरिक अभिनंदन समारोह में आयोजित किया. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में बिताए गए अविस्मरणीय अनुभवों को साझा किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐतिहासिक #AxiomMission4 की सफलता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले देश के गौरव और लखनऊ के लाल ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का सोमवार को लखनऊ में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भव्य स्वागत किया गया. 

सीएम योगी ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि उनकी इस ऐतिहासिक यात्रा से भारत तथा उत्तर प्रदेश के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे और युवाओं एवं आने वाली पीढ़ी को स्पेस सेक्टर में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त होगी. इस मौके पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला  ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में बिताए गए अविस्मरणीय अनुभवों को साझा किया। 

आपको बता दें कि सोमवार को शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे थे. Z+ सिक्योरिटी के घेरे में शुभांशु शुक्ला का काफिला निकला. लखनऊ एयरपोर्ट पर शुभांशु का जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से गोमतीनगर विस्तार तक 7 जगहों पर स्वागत हुआ. अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का काफिला G 20 रोड पहुंचा. शुभांशु के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मेयर सुषमा खर्कवाल मौजूद रहे. शुभांशु शुक्ला काले रंग की थार गाड़ी में सवार होकर निकले. छात्र छात्राओं और आमजन ने कतारबद्ध होकर फूल बरसाए.