ISS से आज वापसी कर रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, कहा- आज भी भारत ऊपर से सारे जहां से अच्छा दिखता है

ISS से आज वापसी कर रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, कहा-  आज भी भारत ऊपर से सारे जहां से अच्छा दिखता है

नई दिल्ली : ISS से आज अंतरिक्ष यात्री वापसी कर रहे हैं. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला भी ISS पर गए हैं. रविवार को उन्होंने भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के शब्द दोहराए हैं. 

उन्होंने कहा कि आज भी भारत ऊपर से सारे जहां से अच्छा दिखता है. ISS आन जादुई सा लगता है, मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही. मैं अपने साथ बहुत सारी यादें और सीख लेकर जा रहा हूं. शुभांशु के साथ इस मिशन पर तीन और अंतरिक्ष यात्री गए है. 

कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन विशेषज्ञ टिबोर कापू, पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्निएव्स्की भी ISS पर गए है. कल कैलिफोर्निया के तट पर स्पलैशडाउन के लिए पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा.