नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी होगी. सुनीता विलियम्स और बिच विल्मोर के धरती पर वापसी के प्रयास सफल होने की ओर हैं. ISS पर फंसे दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के लिए रेस्क्यू मिशन लॉन्च किया गया है.
दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के लिए SpaceX ने Crew-9 मिशन लॉन्च किया है. इसमें अंतरिक्ष यात्री और मिशन कमांडर शामिल है. लॉन्च कॉम्प्लेक्स से इस तरह की यह पहली ह्यूमन स्पेसफ्लाइट है.
स्पेसक्राफ्ट में आई खामी के चलते दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी हुई है. अंतरिक्ष में जाने वाली सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं.
सुनीता विलियम्स दिसंबर 2006 में भगवद गीता की एक प्रति लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गईं थीं. वहीं जुलाई 2012 में, वह स्पेस स्टेशन में ओम का एक प्रतीक और उपनिषदों की एक प्रति लेकर गईं थीं.