VIDEO: राजस्थान में पर्यटन की बदल रही फिजा, 8 अक्टूबर को होगा राइजिंग राजस्थान प्री टूरिज्म समिट, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : राजस्थान में पर्यटन की फिजा बदल रही है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का विजन टूरिज्म ट्रेड को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. बड़े समूहों के निवेशक प्रदेश में मोटे निवेश के इच्छुक हैं. इसी के तहत 8 अक्टूबर को पर्यटन क्षेत्र के लिए राइजिंग राजस्थान प्री समिट का आयोजन किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में 142 एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे जिनमें 13903 करोड़ से ज्यादा का निवेश आएगा और करीब 58888 लोगों को रोजगार मिलेगा. 

- राजस्थान बना अब 'निवेशस्थान'
- 8 अक्टूबर को 142 एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर
- पर्यटन क्षेत्र में 37 जिलों में पर्यटन इकाइयों के लिए निवेश
- सर्वाधिक 22 एमओयू जयपुर जिले के लिए 
- उदयपुर के लिए 20, जोधपुर के लिए 12 और कोटा के लिए 11 एमओयू
- होटल ललित में 8 अक्टूबर शाम 4:00 बजे शुरू होगा भव्य समारोह
- इनमें 2665 करोड़ के 6 एमओयू 30 सितंबर को हुए दिल्ली में
- उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का नेतृत्व, पर्यटन सचिव रवि जैन और आयुक्त वीपी सिंह की भूमिका सराहनीय
- डंगायच प्रो मार्ट 350 करोड़, जालान हॉस्पिटैलिटी, लोहागढ़ बिल्डर्स 300-300 करोड़ का करेंगे निवेश

पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान में फिजा बदली है. पर्यटकों की बढ़ती आवक और राज्य सरकार द्वारा सुविधाओं का विकास और गुड गवर्नेंस की फास्ट डिलीवरी के चलते निवेशकों का विश्वास जमा है और अब वे राजस्थान में पर्यटन के क्षेत्र में मोटा निवेश कर रहे हैं. खास बात यह भी है कि राजस्थान के पर्यटन उत्पादों को जिस तरह से प्रमोट किया गया उसका लाभ अब सुदूर गांव को भी मिल रहा है जहां निवेशक पहुंचने लगे हैं. दरअसल उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का विजन यही रहा है कि ऐसे पर्यटन उत्पाद या पर्यटन क्षेत्र जो अभी मुख्य धारा में नहीं है उन्हें मुख्य धारा में लाया जाए. 

इसका नतीजा यह हुआ कि अभी तक निवेदक जयपुर, उदयपुर, माउंट आबू, जैसलमेर या जोधपुर में ही निवेश करते रहे हैं. अब पहली बार ऐसा हो रहा है कि राजस्थान में बढ़ती पर्यटकों की संख्या और आधारभूत सुविधा के विकास के चलते निवेशक 37 जिलों में पर्यटन इकाई स्थापित करने के लिए 8 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में 142 एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे. इनके जरिए करीब 13903 करोड रुपए निवेश आएगा, 142 नई यूनिट खुलेंगी और 58,888 युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इससे पहले 30 सितंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में दिल्ली में भी 2665 करोड़ के 6 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए थे. 

निवेशक रिसॉर्ट, होटल, एम्यूजमेंट पार्क और म्यूजियम के क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं. 8 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे होटल ललित में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में एक भव्य समारोह का आयोजन होगा. इसके पहले सत्र में राजस्थान में पर्यटन की संभावना और विकास को लेकर निवेशकों के साथ चर्चा की जाएगी. इसके बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, पर्यटन सचिव रवि जैन, पर्यटन आयुक्त वीपी सिंह फिक्की के टूरिज्म और कल्चर कमेटी के अध्यक्ष दीपक देवा और फिक्की की पूर्व प्रेजिडेंट ज्योत्सना सूरी का संबोधन होगा. 

इसके बाद दूसरे सत्र में 'वेड इन राजस्थान' को लेकर चर्चा की जाएगी. जिसमें राजस्थान के विभिन्न स्थलों पर वेडिंग टूरिज्म, राजस्थान की अल्टीमेट वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर मार्केटिंग और आधारभूत सुविधाएं जिसमें लॉजिस्टिक्स और वेडिंग टूरिज्म बूम पर चर्चा होगी. इसमें एटमॉस्फेयर होटल एंड रिसोर्ट के प्रबंध निदेशक सौभाग्य महापात्र, वेडिंग डिजाइन कंपनी की फाउंडर और सीईओ वंदना मोहन, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन राजस्थान के प्रेसिडेंट तरुण बंसल और रामबाग पैलेस के एरिया डायरेक्टर और जनरल मैनेजर अशोक राठौड़ के साथ चर्चा की जाएगी इसके बाद मो पर हस्ताक्षर होंगे.

Advertisement