जयपुर: अयोध्या में दो दिन भव्य ड्रोन और लेजर शो चलेगा. तकनीक और आस्था का अनोखा संगम दिखेगा. दीपोत्सव के मौके पर आस्था, संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.
राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर जलने वाले 26 लाख दीयों की आभा होगी. कोरियोग्राफ्ड म्यूजिकल ड्रोन शो और 3-डी होलोग्राफिक म्यूजिकल लेजर शो होगा. जो कि श्रद्धालुओं को अनूठा अनुभव देगा.