बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला आज से शुरू, देश के कोने कोने से लाखों श्याम भक्त करेंगे बाबा श्याम का दीदार

बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला आज से शुरू, देश के कोने कोने से लाखों श्याम भक्त करेंगे बाबा श्याम का दीदार

सीकर: बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला आज से शुरू हो गया है. देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त बाबा श्याम का दीदार करेंगे. 11 दिवसीय लक्खी मेले में खाटूधाम में बाबा श्याम के जयकारे गूंजेंगे. 

लक्खी मेले में करीब 35-40 लाख श्याम श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करते हैं. जिसके चलते श्री श्याम मंदिर कमेटी व प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. बाबा श्याम के दरबार को सजाने का कार्य भी प्रगति पर है. प्रतिदिन बाबा श्याम का रंग बिरंगे फूलों से आकर्षक श्रृंगार होगा.

गौरतलब है कि फाल्गुन मास में हर साल लक्खी मेला लगने के पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक ने अपना सिर काटकर उनके चरणों में अर्पित कर दिया था. इसी वजह से लक्खी मेला फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि तक चलता है.