सीकर: बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी फाल्गुन मेला आज से शुरू हो गया है. देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्त बाबा श्याम का दीदार करेंगे. 11 दिवसीय लक्खी मेले में खाटूधाम में बाबा श्याम के जयकारे गूंजेंगे.
लक्खी मेले में करीब 35-40 लाख श्याम श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करते हैं. जिसके चलते श्री श्याम मंदिर कमेटी व प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. बाबा श्याम के दरबार को सजाने का कार्य भी प्रगति पर है. प्रतिदिन बाबा श्याम का रंग बिरंगे फूलों से आकर्षक श्रृंगार होगा.
गौरतलब है कि फाल्गुन मास में हर साल लक्खी मेला लगने के पीछे एक पौराणिक कथा जुड़ी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण के कहने पर भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक ने अपना सिर काटकर उनके चरणों में अर्पित कर दिया था. इसी वजह से लक्खी मेला फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि तक चलता है.
#Sikar: खाटूश्याम बाबा का लक्खी मेला हुआ शुरू
— First India News (@1stIndiaNews) March 11, 2024
देर रात से बाबा की झलक पाने के लिए कतारें लगनी हो गई थी शुरू, सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ बाबा श्याम का श्रृंगार, 21 मार्च तक चलने वाले इस लक्खी मेले में खास रहेगा बाबा का श्रृंगार...#KhatuShyamJi #KhatuShyamMela2024 pic.twitter.com/bHKTux0U8T