विशेष सेवा-पूजा व तिलक के चलते बाबा श्याम के पट रहेंगे बंद, इस दिन नहीं होंगे दर्शन

विशेष सेवा-पूजा व तिलक के चलते बाबा श्याम के पट रहेंगे बंद, इस दिन नहीं होंगे दर्शन

सीकरः खाटूश्यामजी के दर्शन करने जाने का अगर आप भी प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. बाबा श्याम के मंदिर के पट बंद रहेंगे. श्याम प्रभु की विशेष सेवा-पूजा व तिलक के चलते दर्शन नहीं होंगे. 

8 सितंबर को रात्रि 10.00 बजे से 9 सितंबर शाम 5 बजे तक दर्शन नहीं होंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने श्याम भक्तों से अपील की है. श्याम भक्त इस अवधि के बाद दर्शन हेतु पधारें और व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें.