बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला कल से होगा शुरू, आज रात 10 बजे से होंगे कपाट बंद, कल शाम 5 बजे खुलेंगे कपाट

बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला कल से होगा शुरू, आज रात 10 बजे से होंगे कपाट बंद, कल शाम 5 बजे खुलेंगे कपाट

रींगस: सीकर के रींगस में  हारे के सहारे लखदातारी बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेला कल से शुरू होगा. प्रशासन, पुलिस और श्री श्याम मंदिर कमेटी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रही है. कलेक्टर मुकुल शर्मा ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मेला क्षेत्र का पैदल जायजा लिया.

वहीं मेले के पहले दिन 28 फरवरी को दिनभर श्याम मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. आज रात 10 बजे कपाट बंद होंगे जो कल शाम 5 बजे खुलेंगे. बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार और विशेष सेवा पूजा के चलते कपाट बंद रहेंगे.

 

Advertisement