बाबा श्याम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव मेला आज से शुरू, श्रद्धा और आस्था के रंगों में रंगी श्याम नगरी

बाबा श्याम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव मेला आज से शुरू, श्रद्धा और आस्था के रंगों में रंगी श्याम नगरी

सीकरः बाबा श्याम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव मेला आज से शुरू हो गया है. श्याम नगरी श्रद्धा और आस्था के रंगों में रंग गई है. प्रशासन, पुलिस व श्री श्याम मंदिर कमेटी ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है. मेले में 1500 टीनशेड लगाए गए है. मेला क्षेत्र 10 जनरेटर व 20 हजार बांस-बल्ली से सुसज्जित हुआ है. 

आज से 2 नवंबर तक रींगस-खाटू मार्ग नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2700 पुलिस जवानों का जाब्ता होगा. दो ड्रोन कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जाएगी. तीन दिवसीय श्याम जन्मोत्सव मेले में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. 

1 नवंबर को मेले का मुख्य दिन होगा. गत रात्रि दांतारामगढ़ SDM ने आदेश जारी किया. 2 नवंबर तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया. उधर बाबा श्याम का मंदिर सजा-धजा नजर आने लगा है. 2 दर्जन से अधिक कारीगर सजावट में जुटे है.