बाबा श्याम का 2 दिवसीय मासिक मेला कल से शुरू, करीब 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना

बाबा श्याम का 2 दिवसीय मासिक मेला कल से शुरू, करीब 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना

सीकर: हारे के सहारे लखदातारी बाबा श्याम का 2 दिवसीय मासिक मेला कल से शुरू होगा. कल श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी पर मेले का आगाज होगा. बाबा श्याम के दरबार को विशेष कारीगरों ने बड़े ही भव्य रूप से सजया है. 

प्रशासन व पुलिस ने अत्यधिक भीड़ आने की संभवाना को देखते हुए तैयारियां की गई है. 2 दिवसीय मेले में देशभर से करीब 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. मासिक मेले का समापन द्वादशी के दिन होगा.