खाटूश्यामजी: बाबा श्याम का दरबार आज रात 9:30 बजे से 19 घंटे के लिए बंद हो जाएंगे. बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा और तिलक श्रृंगार के चलते मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. 23 दिसंबर की शाम 5 बजे फिर से मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थ खोले जाएंगे.
कमेटी ने पहले ही विशेष सूचना जारी कर श्याम भक्तों तक खबर पहुंचाई है. कमेटी की अपील "निर्धारित समयावधि के उपरांत ही भक्त दर्शन को पधारें और व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें. श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी दी.