जयपुर: प्रदेश में एक बार फिर चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों के तबादलों पर रोक लग गई है. कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, सहायक कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के तबादले अब बिना अनुमति नहीं हो सकेंगे आज से 8 फरवरी तक मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी रहेगा तब तक के लिए तबादलों पर रोक लगा दी गई है.
अगर इस अवधि में राज्य सरकार को इन अधिकारियों के तबादले करना जरूरी लगा तो भारत निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भिजवाना होगा. इसी वजह से कल मध्य रात्रि में सरकार ने कलेक्टर SDO सहायक कलेक्टर के तबादले किए. आयोग के अनुमोदन बाद ही फिर तबादले हो सकेंगे. विशिष्ट सचिव अनु प्रेरणा कुंतल ने आदेश जारी किया है.
#Jaipur: चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों के तबादलों पर रोक
— First India News (@1stIndiaNews) January 6, 2024
कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, सहायक कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के तबादले अनुमति बिना नहीं हो सकेंगे, आज से 8 फरवरी तक जारी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/NNhehxPBDr