जयपुरः राइजिंग राजस्थान से पहले प्रदेश की 9 नई नीतियां जारी की जाएंगी. मुख्यमंत्री कार्यालय में कल दोपहर 3 बजे कार्यक्रम होगा. पांच विभागों से संबंधित कुल 9 नीतियां जारी की जाएंगी. जिसमें राजस्थान इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी पॉलिसी, ऊर्जा विभाग, नई खनिज नीति और एम सैंड पॉलिसी, खनिज विभाग शामिल है.
इसके अलावा MSME पॉलिसी और एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी, उद्योग विभाग, राजस्थान वन जिला वन प्रोडक्ट पॉलिसी 2024 और क्लस्टर डेवलपमेंट पॉलिसी उद्योग विभाग, AVGC-XR पॉलिसी (एनीमेशन विजुअल इफेक्ट गेमिंग कॉमिक्स एंड एक्सटेंडेड रियलिटी) DoIT टूरिज्म यूनिट पॉलिसी, पर्यटन विभाग जारी की जाएगी.
#Jaipur: राइजिंग राजस्थान से पहले प्रदेश की 9 नई नीतियों की जाएंगी जारी
— First India News (@1stIndiaNews) December 3, 2024
मुख्यमंत्री कार्यालय में कल दोपहर 3 बजे होगा कार्यक्रम, पांच विभागों से संबंधित कुल 9 नीतियां की जाएंगी जारी..... #RajasthanWithFirstIndia #RisingRajasthan @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki @BhajanlalBjp pic.twitter.com/RFP91WTBJ3