नतीजों से पहले CEC राजीव कुमार हुए मीडिया से मुखातिब, कहा-भारत का चुनाव ऐतिहासिक, 64.2 करोड़ लोगों ने वोट दिया

नतीजों से पहले CEC राजीव कुमार हुए मीडिया से मुखातिब, कहा-भारत का चुनाव ऐतिहासिक, 64.2 करोड़ लोगों ने वोट दिया

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने 642 मिलियन मतदाताओं का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पिछले चार दशकों में सबसे अधिक है. 

85 से ऊपर के बुजुर्गों ने किया रिकॉर्ड मतदान:
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक कार्य के कारण हम कम पुनर्मतदान सुनिश्चित करते हैं - हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में हुए थे. नतीजों से पहले CEC राजीव कुमार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ऐतिहासिक क्षण है. सभी मतदाताओं को हमारा साधुवाद है. हमने महिलाओं की गरिमा का सम्मान रखा. बुजुर्गों के घर-घर जाकर उनका वोट लिया. 85 से ऊपर के बुजुर्गों ने रिकॉर्ड मतदान किया. पूरे चुनाव में सिर्फ 39 री-पोल हुए. 

31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने वोट डाला:
CEC राजीव कुमार ने कहा कि हमारे ऊपर मीम्स बनाए गए. हम लापता नहीं, हम यहीं हैं. भारत का चुनाव ऐतिहासिक है. 64.2 करोड़ लोगों ने वोट दिया. 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने वोट डाला. दुनिया में कहीं ऐसा नहीं हुआ. हमने वोटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित करने के लिए अपनाई जाने वाली मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत है. यह घड़ी की सटीकता के समान काम करती है.