सलूंबर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सलूंबर दौरे पर हैं यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के नारे लगवाए. चावंड माता और चावंड धाम की जय बुलवाई. साथ ही जनसभा में मौजूद सभी माननीयों का आभार जताया.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा को याद किया और कहा कि मेवाड़ की इस महान धरा को मेरा नमन. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति फूट डालने वाली और बांटने वाली थी. आदिवासियों को बरगलाया जा रहा है.
ये नहीं चाहते आदिवासियों का विकास हो. हम कभी किसी से उसकी जात नहीं पूछते. लेकिन कांग्रेस लोगों की जाति जानना चाहती है. कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है. बीजेपी सबका साथ, सबका विकास पर चलती है. हमारी सरकार किसानों को दिन में बिजली देगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना, किसान सम्मान निधि समेत कई योजनाओं के बारे में बताया और जयसमंद झील में जाखम का पानी की 7 हजार करोड़ की योजना के बारे में बताया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 'मिशन उपचुनाव'
— First India News (@1stIndiaNews) November 11, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सलूंबर दौरे पर, मुख्यमंत्री की शांता देवी के समर्थन में जनसभा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन.... #RajasthanByElection #ChaurasiByElection #Chaurasi #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/fPAKH5M6o3