CM भजनलाल शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली संभागस्तरीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं को लेकर की गई समीक्षा

CM भजनलाल शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में ली संभागस्तरीय अधिकारियों की बैठक, योजनाओं को लेकर की गई समीक्षा

भरतपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट पुहंचे जहां उन्होंने संभागस्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सरकार कि योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई. जिसके बाद मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट से रवाना हो गए. 

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जयपुर से हेलिकॉप्टर के जरिए वह सीधे गोवर्धन के पेठा गांव में उतरे. जिसके बाद वह सीधे पूंछरी के लोठा मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद वे श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झील का बाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने कैलादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह सीधे अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे.

अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले प्रेत महाराज एवं चामुंडा माता की पूजा-अर्चना की. उसके बाद उन्होंने गांव की परिक्रमा कि जहां जगह-जगह मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. घर पहुंचने पर माता-पिता सहित परिजनों ने भी उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद सीएम ने भरतपुर में संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली.