जयपुर: राइजिंग राजस्थान से पहले प्रदेश की 9 नीतियां जारी कर दी गई है. इस कार्यक्रम का आयोजन CMO में किया गया, ये 9 नीतियां 5 विभागों से संबंधित हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इनकी लॉन्चिंग की.
इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डिप्टी सीएम डॉ.प्रेम चंद बैरवा मौजूद रहे. राइजिंग राजस्थान को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं सभी मंत्रियों और अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं. सभी ने इसके लिए मन से कार्य किया.
प्रवासी राजस्थानियों को भी बहुत बहुत धन्यवाद. हमने सभी के सुझाव लिए और उन पर विचार किया है. नीतियों में उदारता और सरलीकरण होना चाहिए. ये नीतियां प्रदेश में निवेश बढ़ाने में अहम योगदान देने वाली होंगी.
अन्य नीतियों पर हम तेजी से काम कर रहे हैं उन्हें भी पूरा किया जाएगा. हम अग्रणी राजस्थान बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारा प्रयास है 2027 तक किसानों को दिन में बिजली मिले. राजस्थान में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इन 9 नीतियों का राजस्थान की ग्रोथ में बड़ा योगदान रहेगा.
राइजिंग राजस्थान से पहले प्रदेश की 9 नीतियां जारी
— First India News (@1stIndiaNews) December 4, 2024
CMO में कार्यक्रम,5 विभागों से संबंधित हैं 9 नीतियां, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की लॉन्चिंग, डिप्टी सीएम दीया कुमारी.... #RajasthanWithFirstIndia #RisingRajasthan #BhajanlalSharma @RajGovOfficial @BhajanlalBjp @KumariDiya… pic.twitter.com/5ZrFShPIkK