नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों हरियाणा के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने करनाल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, ना कि वंशवाद की पार्टी.
योगेंद्र राणा जो कहते हैं वो करते हैं, इन्होंने आपकी सेवा का संकल्प लिया है. मैंने हरियाणा के लोगों के मन को जान लिया है. हरियाणा की जनता भाजपा की हैट्रिक लगाने को तैयार है. हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई लड़ी है.
लेकिन कांग्रेस ने आजादी के मायने बदलने का काम किया है. कांग्रेस के राज में आतंकवाद ने भी हमें कई दंश दिए है. मोदी जी ने गरीब वर्ग के व्यक्ति का बैंकों में खाता खोलकर उन्हें राहत दी है.
कांग्रेस गरीब व किसान को सिर्फ गरीबी दूर हटाने का सपना दिखाती है. भाजपा संकल्प पत्र को लेकर काम करती है.
हरियाणा के चुनावी रण में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
— First India News (@1stIndiaNews) September 27, 2024
हरियाणा के करनाल में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे सीएम भजनलाल, कहा- 'भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, ना कि वंशवाद की पार्टी...#Haryana #FirstIndiaNews @BhajanlalBjp pic.twitter.com/9q5DmGa1Ul