डूंगरपुर: चौरासी विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि चौरासी के गांव में होने वाली भजन मंडलियों को नमन करता हूं.
आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वालों को नमन करता हूं. सबसे ज्यादा में तो वागड़ में आया आया हूं. विकास में वागड़ को प्राथमिकता है. सरकार को आए 11 महीने हुए है. विकास के लिए वागड़ को प्राथमिकता दी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 125 करोड़ की लागत से सोम कमला की योजना की घोषणा की.
कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का दो साल का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैबिनेट में नई नौकरियों को मंजूरी दी है. पिछली सरकार ने 5 साल तक युवाओं का दर्द नहीं जाना. केवल भ्रष्टाचार की राजनीति की.
हमारी सरकार 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस मनाएगी. हमारी सरकार ने TSP फंड डेढ़ हजार करोड़ किया. आदिवासियों के लिए हमारी सरकार ने काम किए हैं. कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों के साथ कुठाराघात किया है.