जयपुरः 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन और सहयोगी संगठन ने आज भारत बंद का ऐलान किया गया है. ट्रेड यूनियन्स का दावा है कि 25 करोड़ कर्मचारी कल हड़ताल पर रहेंगे. बैंक-डाकघर में काम बंद रहेगा, परिवहन सेवाएं ठप हो सकती है. इस हड़ताल का आह्वान 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साझा मंच ने किया है. इसमें किसान संगठनों और ग्रामीण मजदूर यूनियनों का भी समर्थन है.
निजीकरण और चार नए लेबर कोड्स के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया गया है. ऐसे में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में 56 करोड़ कर्मचारी प्रभावित होंगे. वहीं हड़ताल के कारण बैंकिंग, डाक सेवाएं, परिवहन, औद्योगिक उत्पादन और बिजली आपूर्ति जैसी आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं में कामकाज प्रभावित होने की संभावना है. जिससे आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
वहीं हड़ताल का बड़ा कारण सरकार द्वारा चार नए श्रम संहिताओं को लागू करना है. ट्रेड यूनियनों का आरोप है कि ये कोड हड़ताल करना कठिन बनाते हैं, कोड मज़दूरों के अधिकारों को कमजोर करते है.