जयपुर: राजस्थान के नगर निगमों में भरतपुर नगर निगम पट्टे के ऑनलाइन आवेदनों की स्वीकृति के मामले में अव्वल है. 1 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक भरतपुर नगर निगम 52 प्रतिशत प्रकरणों में स्वीकृति देकर अव्वल है. कोटा उत्तर नगर निगम 40 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर और कोटा दक्षिण नगर निगम 38 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
राजस्थान के तीन नगर निगमों की परफॉर्मेंस जीरो !:
राजस्थान के तीन नगर निगमों की परफॉर्मेंस जीरो रही! जोधपुर उत्तर नगर निगम, बीकानेर नगर निगम और उदयपुर नगर निगम की परफॉर्मेंस जीरो रही है. पट्टे के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की स्वीकृति के मामले में जीरो रही. 1 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार इन तीनों नगर निगमों ने एक भी आवेदन नहीं स्वीकृत किया. पट्टे के लिए ऑनलाइन आए एक भी आवेदन को मंजूर नहीं किया.
पट्टों के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को लेकर पुअर परफॉर्मेंस:
पट्टों के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को लेकर पुअर परफॉर्मेंस सामने आई है. आवेदनों को स्वीकृत करने के मामले में पुअर परफॉर्मेंस है. प्रदेश भर 13 नगर निगमों में पुअर परफॉर्मेंस है. 1 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार अजमेर नगर निगम ने प्राप्त आवेदनों में से महज 0.14 प्रतिशत, जोधपुर दक्षिण नगर निगम ने 0.3% और
पाली नगर निगम ने 0.6% प्रकरण ही स्वीकृत किए. अलवर नगर निगम ने 1 प्रतिशत,जयपुर हैरिटेज नगर निगम 1 प्रतिशत और जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने केवल 6 प्रतिशत प्रकरणों में स्वीकृति दी.
देवली नगर पालिका रही पूरे प्रदेश में नंबर वन:
वहीं देवली नगर पालिका पूरे प्रदेश में पट्टे के लिए आए ऑनलाइन आवेदन स्वीकृति के मामले में नंबर वन रही. देवली नगर पालिका ने 92% आवेदनों को स्वीकृत किया. 79 प्रतिशत आवेदनों को स्वीकृति देकर डीग नगरपालिका दूसरे नंबर पर रही. छोटी सादड़ी नपा और झालरापाटन नपा तीसरे नंबर पर रहे. 70 प्रतिशत आवेदनों की स्वीकृति देकर तीसरे नंबर पर रहे हैं. सवाई माधोपुर, टोंक, इटावा, पिलानी, रामगढ़, माउंट आबू, फलौदी, सुजानगढ़ और श्रीडूंगरगढ़ के निकायों ने स्वीकृत नहीं किया. ऑनलाइन मिले आवेदनों में से एक को भी स्वीकृत नहीं किया.