जयपुरः JDA के प्रवर्तन दस्ते ने करधनी योजना में बड़ी कार्रवाई की. निवारू रोड से कालवाड़ रोड को जोड़ने वाली "बंद" सड़क को "खोला" गया है. इसके बाद सैकड़ों कॉलोनी वासियों को बड़ी राहत मिलेगी. JDA आयुक्त मंजू राजपाल के निर्देश पर कार्रवाई की गई.
बताया जा रहा है कि सड़क के बीचो-बीच करीब 100 वर्ग गज पर अतिक्रमण किया गया था. कोठरी और कमरे बनाकर अतिक्रमण किया गया. इसके अलावा योजना के 10 भूखंडों पर निर्माण किए गए थे. चारदीवारी और गुमटियों के निर्माण किए गए थे. करीब 2000 वर्ग मीटर बेशकीमती भूमि पर निर्माण किए गए. इन सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जा रहा. जोन उपायुक्त अपर्णा शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है. ऐसे में इंजीनियरिंग अमला भी मौके पर जुटा हुआ है.