RBI का बड़ा एक्शन, 4 NBFC नहीं दे पाएंगे लोन, कारोबार बंद करने का आदेश जारी

RBI का बड़ा एक्शन, 4 NBFC नहीं दे पाएंगे लोन, कारोबार बंद करने का आदेश जारी

नई दिल्ली: RBI ने 4 NBFC-माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. RBI ने लोन मंजूरी और संवितरण सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है. RBI ने एक्शन लेते हुए 21 अक्टूबर से कारोबार बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं एक बैंक पर भारी जुर्माना भी लगाया है. 

नियम से ज्यादा ब्याज वसूलने पर एक्शन लिया गया. RBI ने दो माइक्रो फाइनेंस कंपनियां चेन्नई बेस्ड आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लि. और कोलकाता बेस्ड अरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के लोन देने पर रोक लगाई है. 

इसके अलावा नई दिल्ली बेस्ड डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड और बेंगलुरु बेस्ड नवी फिनसर्व लि. पर लोन के मंजूरी से लेकर उसे डिस्बर्स करने पर रोक लगाई है. हालांकि ये रोक मौजूदा कस्टमर्स के सर्विसिंग, कलेक्शन और रिकवरी प्रोसेस पर लागू नहीं होगी.