यूपीः यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भर्ती परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी गई है. पेपरलीक के आरोपों के बाद परीक्षा रद्द की गई है. अब 6 माह में दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी के अनुसार, छह माह के अंदर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं.
बता दें कि पेपरलीक के आरोपों के बाद परीक्षा रद्द का फैसला लिया गया है. अभ्यर्थी पेपरलीक की घटनाओं से नाराज थे. कई दिनों से इसको लेकर विरोध किया जा रहा था. और अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे थे.