नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट के बड़े फैसलों की केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी. कैबिनेट की बैठक में 5 बड़े फैसले लिए गए. 52667 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी गई. उज्ज्वला योजना बढ़ाने का फैसला लिया गया. केंद्रीय कैबिनेट ने कुल ₹52,667 करोड़ के फंड्स/प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कैबिनेट के अहम फैसलों की जानकारी दी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को और मजबूत करने के लिए ₹12,060 करोड़ मंजूर किए गए हैं.
इसके तहत गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर एलपीजी सिलेंडर मिलते रहेंगे. LPG उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ₹30,000 करोड़ का अलग बजट तय किया गया है ताकि रसोई गैस की कीमतें नियंत्रण में रहें.