जैसलमेर: प्रदेश के जैसलमेर जिले से बड़ी खबर मिल रही है. सीमावर्ती इलाकों में पाक सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने आदेश जारी किया. जैसलमेर सीमा के अंदर तक पाक मोबाइल नेटवर्क आता है.
#Jaisalmer: सीमावर्ती इलाकों में पाक सिम के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध
— First India News (@1stIndiaNews) August 18, 2023
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने जारी किया आदेश, जैसलमेर सीमा के अंदर तक आता है पाक मोबाइल नेटवर्क, पाक मोबाइल सिम करती है लोकल कॉल की...#RajasthanWithFirstIndia @DmJaisalmer pic.twitter.com/uMEtpo7xVY
पाक मोबाइल सिम लोकल कॉल की तरह काम करती है. राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अवांछनीय गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रोक लगाई. आगामी दो माह के लिए प्रतिबंध लगाया. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी.
#Jaisalmer: भारत-पाक सीमा क्षेत्र में अलर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) August 18, 2023
भारत-पाक सीमा परिधि निवासियों के रात्रि में प्रवेश पर रोक, 5 किमी क्षेत्र में निवासियों को रात्रि में प्रवेश एवं विचरण पर प्रतिबंध, शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे विचरण...#RajasthanWithFirstIndia @DmJaisalmer pic.twitter.com/PyNgRl8Nd7
वहीं भारत- पाक सीमा क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है. भारत-पाक सीमा परिधि निवासियों के रात्रि में प्रवेश पर रोक है. 5 किमी क्षेत्र में निवासियों को रात्रि में प्रवेश एवं विचरण पर प्रतिबंध रहेगा. शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे विचरण पर प्रतिबंध रहेगा. सीमा पर तस्करी, घुसपैठ की आशंका को लेकर प्रतिबंध लगाया. जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने आदेश जारी किया.