बीजेपी मुख्यालय में जीत का जश्न, पीएम मोदी बोले- महाराष्ट्र में 50 साल में सबसे बड़ी जीत, कांग्रेस जिसके साथ जाती है उसे कर देती है खत्म

बीजेपी मुख्यालय में जीत का जश्न, पीएम मोदी बोले- महाराष्ट्र में 50 साल में सबसे बड़ी जीत, कांग्रेस जिसके साथ जाती है उसे कर देती है खत्म

नई दिल्लीः बीजेपी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र में विकासवाद और सुशासन की जीत हुई है. आज परिवारवाद की हार हुई है. आज विकसित भारत का संकल्प मजबूत हुआ है. झूठ,छल और फरेब की हार हुई है. महाराष्ट्र में न्याय की जीत हुई है. नकारात्मक राजनीति की हार हुई है. 

महाराष्ट्र में 50 साल में सबसे बड़ी जीतः
महापुरुषों की धरती ने सारे रिकॉर्ड तोड़े है. महाराष्ट्र में 50 साल में सबसे बड़ी जीत हुई है. बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनी है. देश को बीजेपी के सुशासन पर भरोसा है. महाराष्ट्र छठा राज्य जहां बीजेपी की हैट्रिक हुई है. ये जनादेश विकसित भारत का आधार बनेगा. एक हैं तो सेफ हैं' देश का महामंत्र बना है. समाज के हर वर्ग ने बीजेपी को वोट दिया है. 

कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गईः
जाति,धर्म में बांटने वालों को जनता ने सबक सिखाया है. हम विकास और विरासत को साथ लेकर चलते हैं. इतिहास का सम्मान हमारे संस्कार में है. देश का मतदाता अस्थिरता नहीं चाहता है. देश का मतदाता राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ है. कांग्रेस कभी बाला साहेब की तारीफ नहीं कर सकती. कांग्रेस का मकसद वीर सावरकर को बदनाम करना है. कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है. 

कोई ताकत 370 को वापस नहीं ला सकतीः
मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. आज लोकसभा में हमारी एक और सीट बढ़ी है. विभाजनकारी ताकतों की हार हुई है. यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान में समर्थन मिला है. इसी बीच मोदी ने 370 पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कोई ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती है. 

कांग्रेस जिसके साथ जाती है उसे खत्म कर देतीः
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. आज का दिन ऐतिहासिक है. पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. पीएम मोदी के संकल्प पर जनता ने मुहर लगाई है. कल ही पीएम मोदी 5 दिन की विदेश यात्रा से लौटे हैं. महाराष्ट्र की जनता का आभार और धन्यवाद. महाराष्ट्र की जनता ने विकास पर मुहर लगाई है. समाज को बांटने वालों को जनता ने नकारा है. नाइजीरिया में पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान मिला है. कांग्रेस जिसके साथ जाती है उसे खत्म कर देती है. कांग्रेस चुनावों में परजीवी बन चुकी है. 2019 में भी हमें जनादेश मिला था.