UP By-Election 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- BJP वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है, तो भाजपा ने आरोपों पर किया पलटवार

UP By-Election 2024: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- BJP वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है, तो भाजपा ने आरोपों पर किया पलटवार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इस बार की वोटिंग में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी समाजवादी पार्टी की साख दांव पर है. इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर कई आरोप लगाए हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि BJP वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है. BJP अफसरों पर दबाव डाल रही है. SP कार्यकर्ताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. BJP उपचुनाव हार रही है. पुलिस मतदाताओं को रोक नहीं सकती है. 

अखलेश यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी वोटर डटे रहें और अपना वोट डालकर जाएं. चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है. SP की सरकार आई तो भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करेंगे. ऐसे अफसरों को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस आपकी आईडी चेक नहीं कर सकती है.

अखिलेश यादव के आरोपों पर BJP का पलटवार:
वहीं अखिलेश यादव के आरोपों पर BJP ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे. वह बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग कर रहे हैं. करहल में दलित बेटी की हत्या हुई है. SP को वोट ना देने पर की दलित बेटी की हत्या की गई है.