कोटा में स्टूडेंट्स के बढ़ रहे सुसाइड से जुड़ी बड़ी खबर, कोचिंग सेंटरों में अब हर वीक में एक बार होगी फन क्लास

जयपुर: कोटा में स्टूडेंट्स के बढ़ रहे सुसाइड से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. कोचिंग सेंटरों में अब हर वीक में एक बार फन क्लास होगी. बुधवार को मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट के बाद एक घंटे की फन क्लास जरूरी है. इस फन क्लास में स्टूडेंट्स के मनोरंजन के लिए गतिविधियां होंगी. CM की ओर से गठित राज्य स्तरीय कमेटी 1 सितंबर को कोटा जाएगी. कमेटी के सदस्य कोचिंग सेंटरों का  दौरा करेंगे. स्टूडेंट्स से मुलाकात करेंगे.

आपको बता दें कि कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को भी दो स्टूडेंट्स ने टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से तंग आकर सुसाइड कर लिया. रविवार दोपहर को लातूर (महाराष्ट्र) के रहने वाले आविष्कार संभाजी कासले ने अपने कोटा में कोचिंग इंस्टीट्यूट की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. स्टूडेंट कोटा के तलवंडी इलाके में 3 साल से रह कर NEET की तैयारी कर रहा था. वह रविवार को कोचिंग इंस्टीट्यूट में टेस्ट देने के लिए आया था. 

वहीं इसके बाद रात 7 बजे कुन्हाड़ी के लैंडमार्क एरिया में रहने वाले कोचिंग छात्र आदर्श अपने कमरे में फंदे से लटका मिला. आदर्श बिहार के रोहिताश्व जिले का रहने वाला था. स्टूडेंट नीट की तैयारी के लिए 4 महीने पहले ही कोटा आया था. इनके सुसाइड करने के बाद इस साल कोटा में आत्महत्या करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 23 हो गई है. जब प्रशासन ने साल 2015 से यहां होने वाले सुसाइड का डेटा इकट्ठा किया तो पाया कि ये संख्या अभी तक सबसे ज्यादा है.