LokSabha Election Results 2024: उत्तराखंड में भाजपा ने लगाई क्लीन स्वीप की हैट्रिक, बीजेपी ने पांचों सीटों पर खिलाया कमल

LokSabha Election Results 2024: उत्तराखंड में भाजपा ने लगाई क्लीन स्वीप की हैट्रिक, बीजेपी ने पांचों सीटों पर खिलाया कमल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना संपन्न हो चुकी है और 543 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. अगर बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में पांचों की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर फिर से इतिहास रच दिया है. सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा ने फिर से इतिहास दोहराया है,

बीजेपी के इन उम्मीदवारों ने जीत की हासिल:
- हरिद्वार से भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत जीते
- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से भाजपा के अजय भट्ट जीते 
- चमोली से भाजपा के अनिल बलूनी जीते
-टिहरी से भाजपा की माला राज्यलक्ष्मी जीतीं
-अल्मोड़ा से भाजपा के अजय टम्टा जीते

गौरतलब है की देवभूमि में पीएम मोदी और सीएम धामी की केमिस्ट्री का असर साफ दिखा. लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में उत्तराखंड में बीजेपी ने पांचों सीटों पर जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया था. इस बार भी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा ने हैट्रिक लगा दी है.