जयपुर: राजस्थान में उपचुनावों के नतीजे साफ हो गए हैं. रामगढ़ सीट से भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है. भाजपा के सुखवंत सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है.
आपको बता दें कि भाजपा ने राजस्थान की 7 सीटों में से 5 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं दौसा विधानसभा सीट कांग्रेस के डीसी बैरवा ने जीत दर्ज की है. लेकिन भाजपा के जगमोहन मीणा ने इस सीट पर रिकाउंटिंग की मांग की है जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
जगमोहन मीणा ने रिकाउंटिंग की मांग करते हुए कहा कि मतगणना विधि सम्मत नहीं हुई. जल्दबाजी में मतगणना की गई है. जिसके कारण चुनाव परिणाम प्रभावित हो गया. ऐसे में सही और विधि सम्मत रूप से पून: मतगणना कराई जाए. जिसे अब स्वीकार भी कर लिया गया है.
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को संपन्न हुए थे. इस चुनाव में जिन 7 सीटों पर मतदान हुए उसमें दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसार, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट है.