BJP Parivartan Yatra: भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आज त्रिनेत्र गणेश मंदिर से होगा आगाज, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी; परिवर्तन यात्राओं में करीब 72 सभाएं की जाएगी आयोजित

जयपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आज सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से आगाज होने जा रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसका शुभारंभ करेंगे. जेपी नड्डा आज दोपहर करीब 12 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेंगे. वहीं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी सुबह 11 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेंगे. वहीं वसुंधरा राजे भी करीब 10 बजे सवाई माधोपुर पहुंच सकतीं है. 

इसी बीच एक दिन पूर्व कई दिग्गज सवाई माधोपुर पहुंच चुके हैं. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, अरुण चुतर्वेदी, भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, सह प्रभारी सोमकांत शर्मा, जिला प्रभारी नारायण मीणा, सांसद सुखबीर जौनपुरिया व दौसा सांसद जसकौर मीना सवाई माधोपुर में है. परिवर्तन संकल्प यात्रा और सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की कवायद की जा रही है.

जेपी नड्डा करीब 5 से 7 किलोमीटर तक रथ पर सवार होकर यात्रा के साथ चलेंगे:
वहीं आज त्रिनेत्र गणेश मंदिर से परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ से पहले दशहरा मैदान में सभा होगी. इसके साथ ही जेपी नड्डा करीब 5 से 7 किलोमीटर तक रथ पर सवार होकर यात्रा के साथ चलेंगे. इस दौरान कुल 1847 किलोमीटर रथ यात्रा चलेगी. जिसमें भरतपुर, जयपुर, टोंक की कुल 47 विधानसभा शामिल है. परिर्वतन यात्रा के अनेकों स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम व जनसभाओं के कार्यक्रम होंगे. वहीं इसके बाद कल गृह मंत्री अमित शाह बेणेश्वर धाम से दूसरी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यह यात्रा कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी. इस दौरान यह यात्रा 19 दिन में 2433 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 

 

यात्रा के लिए हाईटेक रथ तैयार किया गया:
आपको बता दें कि परिवर्तन यात्राओं में करीब 72 सभाएं आयोजित की जाएगी. इनमें छोटी चौपाल, छोटी संभाएं शामिल है. प्रत्येक दिन एक बड़ी सभा भी होगी. जिसे केंद्रीय मंत्री, प्रदेश कोर ग्रुप के सदस्य संबोधित करेंगे. यात्रा में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों सहित स्टार चेहरे शामिल होंगे. यात्रा के लिए हाईटेक रथ तैयार किया गया है. रथ के भीतर भी कार्यकर्ताओं के बैठने की लिए कुर्सियां लगाई गई है. रथ में तीन स्तरीय प्लेटफॉर्म बनाया गया है. मुख्य रथ के अलावा देहात के दुर्गम रास्तों के लिए छोटा रथ बनाया गया है.